आत्महत्या का प्रयास

सोमवार दोपहर रीगल तिराहे के पास शास्त्री ब्रिज पर उस समय लोगों की भीड़ लग गई जब उन्होंने वहां लगे 100 फीट ऊंचे होर्डिंग पर एक युवक को चढ़े देखा। युवक होर्डिंग के एंगल पर चढ़कर बैठ था और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह आत्महत्या करना चाह रहा है। यह देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।



पुलिस और बचाव दल के मौके पर पहुंचने से पहले ही शास्त्री ब्रिज पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। पूरे ब्रिज पर यातायात अवरुद्ध हो गया। भीड़ नीचे से आवाज देकर युवक से उतरने का कह रही थी लेकिन युवक पर उनकी बातों का कोई असर नहीं हो रहा था।



कुछ देर बाद पुलिस के साथ ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास प्रारंभ किया गया। क्रेन में सवार होकर कुछ लोग होर्डिंग तक पहुंचे और युवक को समझाइश दी गई। समझाइश के बावजूद युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं हो रहा था।


लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद चार लोगों ने होर्डिंग पर चढ़कर युवक को समझाया और उसे सुरक्षित नीचे उतारने में सफल रहे। नीचे उतरने के बाद युवक ने अपना नाम अजमेर बताया और पारिवार में परेशानी के चलते आत्महत्या के इरादे से होर्डिंग पर चढ़ने की बात बताई। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है